21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा वर्ग सरकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचायें: निदेशक

युवा वर्ग सरकारी योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचायें: निदेशक

– फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला युवाओं को दिया गया प्रशिक्षण कटिहार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मेरा युवा भारत (माय भारत) कटिहार की ओर से शनिवार को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन किया. मिरचाईबाड़ी मनिहारी मोड़ स्थित जगबंधु अधिकारी सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ निदेशक डीआरडीए सुदामा प्रसाद सिंह, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना, महानिदेशक प्रतिनिधि बबन कुमार झा ,अभिषेक कुमार वर्मा, उप प्रबंधक डीआरसीसी नियाज आलम, राहुल कुमार एवं यंग प्रोफेशनल संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जिला युवा अधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं के माध्यम से देश और समाज के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं युवाओं के मध्य समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण योजनाओं का उचित व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. प्रथम सत्र में निदेशक डीआरडीए द्वारा युवाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन हरियाली योजनाओं के बारे में पात्रता एवं लाभ लेने के पूरी प्रक्रिया को युवाओं के साथ साझा किया गया. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में नियाज आलम ने शिक्षा के क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. यंग प्रोफेशनल संजीव कुमार ने युवाओं को एनसीएस पोर्टल एवं रोजगार मेले संबंधी जानकारी देते हुए अधिक से अधिक युवाओं को पंजीकृत करने और रोजगार के अवसर प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कौशल विकास मिशन की ओर से राहुल कुमार ने युवाओं को कौशल का महत्व समझाते हुए उसके संबंधित लाभ लेने के तरीके से अवगत कराया. प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र महानिदेशक प्रतिनिधि बबन कुमार झा ने युवाओं को समाज उत्थान के लिए योजनाओं के प्रसार प्रसार को लेकर आगे आने की अपील की तथा अभिषेक कुमार ने स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए आयुष्मान भारत एवं फिट इंडिया मूवमेंट संबंधी जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम का अंतिम सत्र में जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने युवाओं के मध्य विभाग की ओर से चलायी जा रही योजनाओं एवं खेल के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता ने कलाकारों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं कलाकार पेंशन योजना आदि की जानकारी साझा करते हुए युवा कलाकारों को आगामी युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. अंतिम कड़ी में सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र वितरण किया गया है. धन्यवाद ज्ञापन एमटीएस बिक्रम कुमार मंडल ने किया. कार्यक्रम में 50 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया एवं सभी प्रखंड के माय भारत युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel