कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोढ़ा थाना पुलिस ने खैरिया पंचायत के अहिमाचक गांव से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सतीश कुमार सिंह 32 वर्ष, पिता स्व अर्जुन सिंह, खैरिया वार्ड संख्या चार, थाना कोढ़ा निवासी है. पुलिस के अनुसार अभियुक्त के पास से एक कट्टा बरामद किया गया है. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा, आरोपित के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कटिहार जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार गश्ती और जांच अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

