16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, मुख्य आरोपित फरार

अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, मुख्य आरोपित फरार

कोढ़ा जिले के बरारी थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध हथियारों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपित फरार हो गया. घटना 14 फरवरी की रात 00:45 बजे की है. थानाध्यक्ष बरारी को सूचना मिली कि ग्राम कान्तनगर में संतोष यादव अपने कामत (खेत) पर अवैध हथियार रखे हुए हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. मुख्य आरोपित संतोष यादव अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके से 22 वर्षीय मिका कुमार यादव पिता वरुण यादव, कान्तनगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से एक कट्टा, एक सिक्सर एवं तीन कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में बरारी थाना कांड संख्या-49/25, दिनांक 14.02.2025 के तहत धारा 25(1बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है. पुलिस फरार अभियुक्त संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में कोढ़ा थाना के सीडीपीओ सदर 2 धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपित मिका कुमार यादव के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि उसके खिलाफ पहले से कोई अन्य मामला दर्ज है या नहीं. पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें