कोढ़ा कुर्सी नारायणपुर के निकट एनएच-81 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान आशिष कुमार 20 वर्ष के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आशिष अपनी ऑटो से रिश्तेदार के घर जा रहा था. तभी अचानक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों व परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोढ़ा पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना से जुड़े तथ्यों की जांच शुरू कर दी. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार पर रोक लगाने और दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

