कटिहार 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस मनाने को लेकर सरकारी व गैर सरकारी विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में नगर निगम प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त व विकास निगम के जारी पत्र के आलोक में योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन किया जाना है. योगाभ्यास खेल भवन के प्रांगण में शनिवार की सुबह छह से आठ बजे तक होना है. इसको लेकर निगम आयुक्त संतोष कुमार ने बताया कि इसकी तैयारी को लेकर स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार और नूर अली को जिम्मेवारी दी गयी है. शुक्रवार को निगम के कायालय कक्ष में स्वच्छता पदाधिकारियों की ओर से की गयी सभी तैयारियों से अवगत कराया गया. राहुल कुमार व नूर अली ने बताया कि खेल भवन में पोस्टर बैनर के साथ योगा सत्र का आयोजन 21 जून को किया जायेगा. योग शिक्षक, मेयर उषा देवी अग्रवाल, उपमेयर मंजूर खान, पार्षद व सफाई कर्मचारी मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

