बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में मनरेगा योजना से छठ घाट, सामुदायिक भवन, पीसीसी सड़क, कलवर्ट आदि का निर्माण के बाद मेटेरियल का भुगतान नहीं होने पर पंचायत में विकास कार्य बाधित है. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया की मजदूरों का भुगतान हुआ है. विगत एक वर्ष से सिमेंट, बालू, कंक्रीट आदि मेटेरियल की राशि बकाया है. राशि का भुगतान नहीं होने पर प्रतिनियुक्त भेंडर के द्वारा मेटेरियल देने से इंकार करने के कारण पंचायत में मनरेगा योजना से विकास कार्य बाधित हो रहा है. एक वर्ष पहले योजना पूर्ण होने के बाद भी अब तक मेटेरियल का भुगतान नहीं होने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने आक्रोश जताते हुए कहा की राशि का शीघ्र भुगतान नहीं होता है तो विवश होकर मनरेगा योजना से काम नहीं करने की बात कही. मुखिया संघ अध्यक्ष मेराज आलम ने कहा की विभाग द्वारा राशि का भुगतान नहीं होने से वह योजना क्रियान्वित रहता है. ऐसे में बिहार सरकार के आदेशानुसार पंचायत में आन गोइंग योजना 20 से अधिक नहीं होने का फरमान जारी किया है. राशि भुगतान के अभाव में पंचायतों में दूसरा योजना का शुभारंभ नहीं हो पाने के कारण विकास बाधित रहता है. इससे मजदूरों को काम नहीं मिलने से रोजगार के लिए पलायन करने को विवश होना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

