कटिहार विकास भवन स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत् संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी हितधारकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर उप विकास आयुक्त एवं निदेशक डीआरडीए ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में वॉश इंस्टीच्यूट के तकनीकि विशेषज्ञ द्वारा इसके संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत क्रियान्वित योजनाओं का ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग एवं मनरेगा द्वारा अभिसरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसके उपरांत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डीडीसी ने स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है