7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ निभायी तीज पर्व की रस्में

भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु व अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर तीज व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया.

महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर किया तीज व्रत

कटिहार. भादो मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु व अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर तीज व्रत बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया. सुबह से ही महिलाओं ने स्नान कर भगवान गौरी शंकर की प्रतिमा स्थापित की और पूजा-अर्चना में लीन हो गयी. कई स्थानों पर महिलाओं ने समूह बनाकर पूजा-पाठ किया तो कहीं घरों व मंदिरों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ तीज पर्व की रस्में निभायी. पूरे दिन निर्जल उपवास रखते हुए सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव-पार्वती का आशीर्वाद मांगा. अविवाहित कन्याओं ने भी मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए व्रत कर विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की. पूजा के दौरान सौभाग्यवती महिलाओं ने माता गौरी को सुहाग के प्रतीक सामग्रियां भी अर्पित की. शहर के कई मंदिरों में तीज व्रत कथा का आयोजन किया गया. पुजारियों ने महिलाओं को व्रत की महत्ता बताते हुए कहा कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को कठोर तपस्या व उपवास कर बालू से शिव की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की थी. उनके तप से प्रसन्न होकर भगवान शिव प्रकट हुए और माता पार्वती के अखंड सौभाग्य का वरदान दिया. तभी से यह व्रत सुहागिन महिलाएं व कन्याएं आस्था व श्रद्धा के साथ करती आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel