26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सफलता की कहानी लिख रही महिलाएं

घर से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सफलता की कहानी लिख रही महिलाएं

– पॉलिटेक्निक कॉलेज में महिलाओं ने केक काटकर मनाया महिला दिवस कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक, कटिहार में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संस्थान की सभी छात्राएं एवं महिला प्राध्यापिका व कर्मचारियों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर खुशी जाहिर की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने की. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं घर से लेकर अंतरिक्ष तक अपनी सफलता की कहानियां लिख रही हैं. हर पुरुष की सफलता के पीछे किसी न किसी महिला का हाथ होता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक मां अपने बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत होती है. कार्यक्रम में महिला प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने केक काटकर विशेष दिन को मनाया और छात्राओं के बीच पर्क व मंच चॉकलेट का वितरण किया गया. महिला प्राध्यापकों ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. जीवन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया. उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने छात्राओं को आत्मविश्वास और प्रेरणा से भर दिया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी. महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करते हुए समाज में उनके महत्व को रेखांकित किया. इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों में पंकज कुमार मंडल, डॉ. आर. एस राणा, प्रो अमित कुमार, प्रो राहुल कुमार, प्रो सुजीत कुमार, प्रो अभिषेक मानकर, कुंदन शामिल थे. इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य ने महिला दिवस के महत्वों से कराया अवगत कटिहार कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने केक काटकर की. कॉलेज की छात्राओं के बीच कई तरह के प्रतयोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्या ने पुरस्कार से सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रो मनन, प्रो अलाउद्दीन अंसारी, प्रो राकेश कुमार, प्रो सुमित कुमार, महिला प्राध्यापिकाओं में प्रो स्नेहा कुमारी, प्रो शिप्रा सुमन, प्रो अंशुपि्रया, प्रो बबली कुमारी, प्रो शर्मा प्रिया आदि मौजूद थे. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित – पूर्व डिप्टी सीएम व डीएम ने किया सम्मानित कटिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को स्थानीय टाउन हॉल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया. महिला सम्मान समारोह का उद्घाटन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. कला संस्कृति पदाधिकारी रीना गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अतिथियों व प्रतिभागियों के स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के उद्घाटन बाद पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उसके गौरव गाथा को परिलक्षित करने का दिन है. कार्यक्रम शामिल महिलाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलायी जा रही है. पिछले कुछ वर्षों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काफी काम किया गया है. उन्होंने महिलाओं के अधिकार अपने कर्तव्य के प्रति सजग व सक्रिय रहने की अपील की. इस बीच डीएम ने कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों एवं प्रतिभागियों को महिलाओं का सम्मान करने तथा उनके अधिकारों की रक्षा करने का शपथ दिलाया. सम्मान समारोह के दौरान रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना रश्मिरथी पर नाट्य मंचन किया गया.।एक मनमोहक हिंदी नाटक है, जो महाभारत के एक महत्वपूर्ण पात्र कर्ण के जीवन पर प्रकाश डालता है. रामधारी सिंह ””दिनकर”” द्वारा लिखित यह नाटक कर्ण की पहचान, वफादारी और सम्मान के साथ संघर्ष को स्पष्ट रूप से चित्रित करता है. इस मौके पर मेयर उषा देवी अग्रवाल, जिप अध्यक्ष रश्मि सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें