कोढ़ा पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. तेज धूप, भीषण गर्मी और चिपचिपी उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह से ही धूप की तपिश और उमस के कारण लोग घरों से निकलने से बच रहे थे. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. दुकानों पर ग्राहकों की संख्या नगण्य रही. लेकिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाओं के झोंकों ने लोगों को गर्मी से राहत दिलायी. कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी और मौसम सुहाना हो गया. जैसे ही मौसम बदला, वैसे ही लोगों ने राहत की सांस ली. घरों में बंद लोग बाहर निकले, बच्चों ने गलियों में खेलना शुरू किया. बाजार में एक बार फिर चहल-पहल लौट आयी. दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक लौटती नजर आयी. लंबे समय बाद ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

