कटिहार मौसम के बदलते मिजाज ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है. रह-रहकर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी भी बढ़ा दी है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह से ही कभी धूप तो कभी आसमान में बादल छाए रहे. मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. दोपहर बाद रिमझिम बारिश ने वातावरण को सुहाना जरूर बना दिया. लेकिन इससे शहर की सड़कों की हालत बिगड़ गयी. दुर्गा स्थान, चौधरी मोहल्ला, अड़गड़ा चौक, विनोदपुर और न्यू मार्केट रोड सहित कई इलाकों में सड़को पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. कई सड़कों पर कीचड़ फैलने से राहगीरों को चलने में काफी दिक्कत हुई. आवागमन प्रभावित होने से लोगों को अपने दैनिक कार्यों में खासी परेशानी उठानी पड़ी. दूसरी तरफ शहर में चल रहे ड्रेनेज सिस्टम के कारण स्थिति और खराब हो गई है. शहर के शिव मंदिर चौक से अड़गड़ा चौक, महमूद चौक, चौधरी मोहल्ला मस्जिद आदि सड़कों पर ड्रेनेज सिस्टम कार्य के कारण जल जमाव और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. दोपहर बाद हुई हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई लोग अपने काम के दौरान भीग गये और असुविधा का सामना करना पड़ा. वहीं युवाओं और बच्चों ने बारिश का आनंद उठाते हुए मस्ती भी की, मौसम विभाग की माने तो कुछ दिनों तक मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना है. प्रदेश के कई जिलों में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि कटिहार जिला अब तक उससे जरूर अछूता है. फिलहाल कटिहार में बारिश ने लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से निजात दिलाई है. जलजमाव और कीचड़ ने शहरवासियों की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

