26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिदेपुर में बारिश के बाद सड़क पर भरा एक फीट पानी, आवागमन में परेशानी

बलिया बेलौन क्षेत्र के बिदेपुर में बारिश के बाद सड़क पर एक फीट तक जल जमाव हो जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन क्षेत्र के बिदेपुर में बारिश के बाद सड़क पर एक फीट तक जल जमाव हो जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि हर बार बारिश के मौसम में यही स्थिति बन जाती है. सड़क पर जलभराव के कारण न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ जाता है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. गांव में नाली का निर्माण नहीं होने से पानी सड़कों पर ही जमा हो जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार पंचायत और संबंधित विभाग के अधिकारियों के सामने उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. सड़क पर पानी भर जाने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और वाहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कुछ ग्रामीणों ने आशंका जतायी कि लंबे समय तक पानी जमा रहने से सड़क की हालत और खराब हो सकती है. संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ सकता है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द निकासी के लिए नाला का निर्माण कराया जाये, ताकि हर साल आने वाली इस परेशानी से निजात मिल सके. यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel