कटिहार बिहार राज्य भारत स्कॉउट गाइड, कटिहार के तत्वावधान में प्रस्तावित दो दिवसीय जल वितरण सेवा शिविर का सोमवार को प्रथम दिन केबी झा कॉलेज प्रांगण में सफल आयोजन किया गया. सेवा शिविर भीषण गर्मी को देखते हुए आमजनों के लिए निशुल्क जल वितरण के लिए आयोजित किया. शुरुआत स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ की गयी. जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एकजुट होकर सामाजिक सेवा की भावना को प्रकट किया. इस सेवा कार्य में कॉलेज शिक्षक डॉ जितेश कुमार, डॉ मिलन कुमार, डॉ विकास लाल, डॉ हरिशचन्द्र मंडल, डॉ सुभाष कुमार, डॉ दीपक कुमार, श्रीधर ठाकुर, शशि कपूर, राहुल झा, विशाल सिंह, हैदर, तिरंगा ग्रुप के ग्रुप लीडर आशीष झा, रोवर लीडर कमल देव चंद्रवंशी, स्काउट मास्टर अमरजीत कुमार, गाइड कैप्टन कंचन कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर तथा यूनिट लीडर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) रोहित कुमार द्वारा किया गया. जिन्होंने युवाओं को सेवा कार्य के प्रति प्रेरित किया. बताया गया कि मंगलवार को सेवा शिविर का दूसरा चरण शहर के शहीद चौक पर लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

