8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाखों की लागत से लगायी गयी कचरे की री-साइकिलिंग मशीन बनी शोपीस

नगर पंचायत अमदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है.

जहां-तहां खुले में फेंक कर जलाया जा रहा कचरा

अमदाबाद. नगर पंचायत अमदाबाद में स्वच्छ भारत अभियान व लोहिया स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है. एक तरफ नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कई स्थानों एवं दीवारों पर स्लोगन लिखी गयी है. अरे रुको भाई, खुले में कचरा जलाने से प्रदूषण फैलता है और ऐसा करना कानूनन जुर्म भी है. इस तरह की स्लोगन लिखने के बावजूद भी नगर पंचायत अमदाबाद प्रशासन की ओर से प्रतिदिन प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार सहित अन्य स्थानों से कचरा एकत्रित कर छोटा रघुनाथपुर गांव के समीप पुलिया के पास डंपिंग कर खुले में कचरा जलाया जा रहा है, जिससे आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि प्रदूषण फैलने से कई तरह की दूषित बीमारी हो सकती है. उधर कचरे की री-साइकिलिंग करने के लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत शक्ति उप केंद्र के पीछे लाखों रुपए का उपकरण लगाया गया. जिसका निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. जगह-जगह पर दीवारों पर लिखा स्लोगन महज दिखावा साबित हो रहा है. नगर पंचायत प्रशासन कचरा प्रबंधन को लेकर एवं वातावरण की स्वच्छता को लेकर उदासीन दिख रहा है, क्योंकि कचरा जलने से वायु प्रदूषण बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है. नगर पंचायत बनने के तीन साल बीत जाने के बाद भी कचरा प्रबंधन की मुकम्मल व्यवस्था नगर वासियों के लिए अब तक दिवा स्वप्न बना हुआ है. नगर पंचायत वासियों का कहना है कि कुछ सड़कों को छोड़कर एवं कुछ गांव को छोड़कर अधिकांश वार्डों में एवं मुहल्ले में साफ-सफाई के लिए कर्मी नहीं पहुंचते हैं, जहां कचरे की अंबार लगी हुई रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel