फलका प्रखंड के पोठिया पंचायत में षष्टम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 750021 की प्राक्कलित राशि से नव निर्मित अपशिष्ठ प्रसंस्करण इकाई का उद्धाघटन जिला परिषद सदस्य रीता साह, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह, मनोज मंडल, पोठिया सरपंच मनीष कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन, पीरमोकाम पंचायत के मुखिया बिनोद मृधा, भंगहा के पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल, स्वछता प्रखंड समन्वयक रूपक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में स्वछता के प्रखण्ड समन्यवक ने कहा कि सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना बहुत ही लाभप्रद है. शहरी क्षेत्र के तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की गयी. जब हमारा गांव व मुहल्ला स्वच्छ होगा. बीमारी कोसों दूर हो जायेगा. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, घरेलू सूखा एवं गीला कचरा को हरे व नीले डस्टबिन में डालने तथा नियमित रूप वार्ड स्तरीय पैडल रिक्सा डस्टबिन में कचरा डालने एवं कर्मी को एक रुपये शुल्क देने के लिए लोगों को प्रेरित की. सफाई कर्मी को पूर्व में ही कार्य के लिए झाड़ू, कचरा वाहन, ड्रेस, जूता, दस्ताना आदि वितरण किया. पीरमोकाम के पूर्व पैक्स अध्यक्ष पूर्णेन्दु भूषण, स्वच्छता पर्यवेक्षक पिंकू कुमारी, राकेश कुमार, दीदार, समाजसेवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

