आबादपुर बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के तहत 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी मैदान में डटे सभी दलीय तथा निर्दलीय प्रत्याशियों ने इन दिनों अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. विधानसभा क्षेत्र के बारसोई प्रखंड क्षेत्र में उम्मीदवारों का प्रचार परवान चढ़ा हुआ है. कार्यकर्ता तथा उम्मीदवारों ने बारिश की परवाह नहीं करते हुए दिन रात एक कर रखी है. क्षेत्र में नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सभी मतदाताओं के दर पर हाजरी लगाते नजर आ रहे हैं. कोई जाती धर्म से ऊपर उठ कर समर्थन की गुहार लगा रहा है. तो कोई मूलभुत समस्या को दूर करने के नाम पर एक मौका मांग रहा है. कोई सूबे में सत्ता परिवर्तन के नाम पर एक और मौका देने की रट लगा रहा है. पर मतदाताओं की खामोशी क्षेत्र में उम्मीदवारों के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहीं है. मतदाताओं के रवैये से सर्द मौसम में भी उम्मीदवारों के पसीने छूट रहे हैं. मामले में यूं कहें तो मतदाता इन दिनों चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए अबुझ पहेली बने हुए हैं. क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी तथा अन्य दलीय उम्मीदवार भी अपनी पूरी पूरी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. दलीय प्रत्याशी का समीकरण बिगाड़ते तथा चुनाव को त्रिकोनीय एवं चतुश कोणीय बनाते नजर आ रहे हैं. स्थिति को भांपते हुए दलीय उम्मीदवार अब बड़े नेताओं तथा स्टार प्रचारकों को बुलाने पर आमादा हैं. सूत्रों की माने तो जल्द ही क्षेत्र में एनडीए की तरफ से चिराग पासवान, मनोज तिवारी, शाहनवाज़ हुसैन तथा महागठबंधन के तरफ से तेजस्वी यादव, इमरान प्रतापगड़ी, दीपांकार भट्टाचार्य के आगमन की पूरी संभावना है. एआईएमआईएम के तरफ से पार्टी प्रमुख असउद्दीन ओवैसी का कार्यक्रम भी संभावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

