कोढ़ा आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन कार्यालय कटिहार की ओर से मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन कार्यालय ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया था. 18 अगस्त से जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों कोढ़ा, कटिहार, मनिहारी, बरारी, बलरामपुर, प्राणपुर और कदवा के लिए एक-एक कुल सात वाहन की व्यवस्था की गई है. इन वाहनों के जरिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र भवन पर जाकर से ईवीएम और वीवीपैट का लाइव प्रदर्शन एवं संचालन किया जायेगा. मकसद मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी देना और उन्हें जागरूक करना है. यह अभियान 20 दिनों तक चलेगा. कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में भी मोबाइल प्रदर्शन वैन लगातार विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की जानकारी व प्रशिक्षण दे रही है. यहां प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरतते हुए भीड़ प्रबंधन और प्रचार अभियान को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

