कटिहार रामनवमी को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक बैठक सोमवार को आयोजित हुई. बैठक में रामनवमी के अवसर पर इस वर्ष भी शोभा यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया. इस वर्ष भी आगामी छह अप्रैल को कटिहार में रामनवमी शोभा यात्रा भव्य एवं विशाल हो इसको लेकर के विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के एवं समाज के कई वरिष्ठ लोग बैठक में भाग लिये. मौके पर संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ था इस कारण भव्य विशाल शोभा यात्रा नहीं निकल पाया था, लेकिन इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर ऐतिहासिक शोभायात्रा होगी. शोभायात्रा में प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक वार्ड समाज के प्रत्येक वर्ग का इसमें सहभागिता निभायेगे. बैठक में निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर पर एक विशाल शोभा यात्रा के साथ कई प्रकार की झांकियां भी रहेगी, जो इस शोभा यात्रा के सुंदरता एवं भव्यता को दर्शाएंगी. हर मोहल्ले के द्वारा एक सुंदर झांकी निकाली जायेगी, जो शोभा यात्रा का आकर्षण का केंद्र होगा. प्रभु श्री राम की रथ एवं महादेव सह परिवार एवं और भी अनेक प्रकार के झांकियां रहेंगे. शोभायात्रा एलडब्लूसी मैदान से निकलकर मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए डीएस कॉलेज के प्रांगण में समापन होगा. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में रामनवमी के भव्य शोभा यात्रा की तैयारी को लेकर अभी से जुट जाएं, इस अवसर पर प्रीतम प्रताप, अभय शाह, राणा सोनी, राहुल पांडे, राजेश कुमार, सोनू सिंह, पवन पोद्दार, शशिभूषण, रंजन शाह, रोकी पोद्दार, हर्षित कुमार, राहुल सनातनी, कुणाल जोशी, रवि झा, प्रणव भगत, आयुष, कुणाल, बादल, दीपक, मोनू गुप्ता, अमित पोद्दार, सनी राजपाल, सोनू सिंह, विष्णु सिंह, सुजीत पासवान, रिशु सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

