कटिहार वोटर अधिकार यात्रा पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी व महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेता के आगमन को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है. आगामी 23 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा कटिहार जिला में प्रवेश करेगी. यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महागठबंधन के घटक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रा की शुरुआत 23 को सुबह आठ बजे कुरसेला से होगी. तैयारी को लेकर वीआईपी पार्टी की बैठक जिला प्रभारी किशोर कुमार मंडल की अध्यक्षता में बस्तौल चौक पर सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि यात्रा के सभी प्वाइंट पर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा बैनर के साथ रहेंगे. साथ ही कटिहार के बीएमपी के निकट अपराह्न 3.00 बजे सभी नेता का स्वागत किया जायेगा. बैठक में सुभाष मंडल, बिजेंद्र कुमार, रमजान अली, अब्दुल खबीर, अनुज कुमार मंडल, श्रवण विश्वास, अरूण मंडल इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

