8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही ने दुकानदारों से अभद्रता व वसूली के खिलाफ कचना थाना ग्रामीणों ने घेरा

सिपाही ने दुकानदारों से अभद्रता व वसूली के खिलाफ कचना थाना ग्रामीणों ने घेरा

– बिधोर हाट के दुकानदारों से गाली गलौज करने तथा दुकानदारों से पैसे मांगने का लगाया आरोप बारसोई प्रखंड के कचना थाना अंतर्गत बिघोर हाट के दुकानदारों से सिपाही द्वारा गाली गलौज करने तथा अवैध राशि वसूली के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को कचना थाना का घेराव किया. दोषी सिपाही पर कार्रवाई की मांग करने लगे. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन, जदयू नेता श्याम कांत मजूमदार कर रहे थे. जबकि मौके पर असगर अली, ऐहसान उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि कचना थाना बिघोर हाट में ही अवस्थित है. जिस कारण कई दिनों से कचना थाना के सिपाही करण कुमार नशे की हालत में दुकानदारों से अभद्र व्यवहार करते हैं एवं दुकानदारों से लगातार पैसे कि मांग करते हैं. दुकानदार व ग्रामीण भड़क गये. उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. मामले की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार दलबल के साथ कचना थाना पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा उन्हें अस्वस्थ करते हुए कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन, मुखिया संघ के अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन, एहसान, असगर अली आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel