हसनगंज. थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड 10 गजिया संथाली गांव में मंगलवार की दोपहर को दो चोरों को घर में घुसकर चोरी करते ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना को लेकर बाबूजी किस्कू, विश्वनाथ पासवान, महेंद्र महतो, भाजपा नेता उत्तम भगत, रामप्रसाद महतो सहित ग्रामीणों ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवक हमारे गांव आये जो बाबूजी किस्कू के घर में घुस गया. एक युवक उससे बात करने लगा और दूसरा युवक घर रखे शर्ट के पॉकेट से पैसा निकालने लगा, जिसे गृहस्वामी ने पकड़ लिया. शोरगुल होने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और दोनों युवकों को पकड़ लिया. घटना की सूचना हसनगंज पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. विगत दिनों समीप विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में भी विद्यालय का ताला तोड़कर बर्तन, गैस चूल्हा सहित सिलिंडर की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. थानाध्यक्ष निक्की उपाध्याय ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा चोरी मामले में दो युवकों को पकड़कर सुपुर्द किया है. पकड़ाए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही गृहस्वामी के द्वारा आवेदन मिलते ही उक्त मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

