8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें : डीएम

एक से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के रूप में आयोजित किया जा रहा है.

हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

कटिहार. एक से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के रूप में आयोजित किया जा रहा है. इस सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किए जाने हैं, जिसमें सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए हेलमेट जांच, सीट बेल्ट जांच, प्रदूषण, फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस, खतरनाक ड्राइविंग, वाहन चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच तथा जीवन रक्षा के लिए रक्तदान शिविर आदि का आयोजन जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से रवाना किया है. यह जागरूकता रथ सभी प्रखंड, सभी अनुमंडल एवं भीड़-भाड़ वाले इलाके यथा बस स्टैंड, चौक-चौराहों से गुजरते हुए सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियों का प्रचार-प्रसार करेगी.

इस अवसर पर डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से आम नागरिकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का इस्तेमाल अवश्य करें. सड़क पर वाहनों को लेकर लहेरिया कट एवं स्टंटबाजी नहीं करने का भी अनुरोध किया. डीएम ने आम नागरिकों एवं वाहन चालकों से यह भी अपील की कि नौ से 12 जनवरी तक जिला परिवहन कार्यालय में चलने वाले रक्तदान शिविर, प्री हॉस्पिटल प्रशिक्षण तथा नेत्र जांच शिविर में बढ़-चढ़ कर भाग लें. सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को रवाना करते उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रद्युम्न प्रसाद यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, सभी प्रवर्तन अवर निरीक्षक तथा जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel