24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी यूजी आंतरिक परीक्षा लेने के आदेश से कॉलेज प्रबंधन परेशान

पीजी यूजी आंतरिक परीक्षा लेने के आदेश से कॉलेज प्रबंधन परेशान

– परीक्षा आयोजित कराने में हो रही परेशानी – गर्मी छुटी पर गये शिक्षकों को परीक्षा आयोजन को किया जा रहा मान मनौव्वल प्रतिनिधि, कटिहार महाविद्यालय में 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश को लेकर जारी पत्र में भेग की वजह से शिक्षक परेशान हैं. ऐसे में पीयू द्वारा पीजी आंतरिक परीक्षा के लिए पत्र जारी कर दिया गया है. स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा दो जून से छह जून के बीच आयोजित कराकर अंक पत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर दस जून तक मांगी गयी है. साथ ही अनुपस्थित व अनुत्तीर्ण छात्रों की सूची बनाकर भेजने का निदेश दिया गया है. अल्पवधि के लिए मुख्यालय से बाहर रह रहे शिक्षक जहां परेशान है. शिक्षकों के अभाव में परीक्षा आयोजित कराने में कॉलेज प्रबंधन को अब पसीना छूट रहा है. कई कॉलेज के प्रधान सहायक द्वारा मुख्यालय से बाहर गये शिक्षकों को टेलीफोन से मान मनौव्वल कर सीआईए परीक्षा आयोजित करने को कॉलेज बुलाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन द्वारा नोटिस जारी कर शिक्षक को परीक्षा आयोजित करने को कहा गया है. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा शनिवार को एक पत्र जारी कर परीक्षा आयोजित करने को निर्देश दिया गया है. जारी पत्र में कहा गया है कि पीजी द्वितीय सेमेस्टर जून 2025 की आंतरिक परीक्षा दो से छह जून के बीच सुविधानुसार आयोजित कर अंकपत्रक तीन प्रतियों में तैयार कर नौ जून तक महाविद्यालय के परीक्षा विभाग में जमा करें. दूसरे पत्र में अतिआवश्यक सूचना के तहत महाविद्यालय के सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि जो शिक्षक अल्पवधि ग्रीष्मावकाश में मुख्यालय से बाहर हैं. वो शीघ्रतिशीघ्र विवि को निर्देश के अनुसार महाविद्यालय आकर सीआईए की परीक्षा लें. स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर जून परीक्षा को लेकर महाविद्यालय के सभी संकायों, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों से सीआईए परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र महाविद्यालय के परीक्षा विभाग को शीघ्र उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. ग्रीष्मवाकाश को रद्द करने के लिए जारी किया गया था पत्र मालूम हो कि दस मई को रजिस्टार पूर्णिया द्वारा शिक्षा विभाग बिहार सरकार एवं राज्यपाल सचिवालय राजभवन बिहार पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में विवि के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने तथा छात्रहित में ग्रीष्मकालीन 21 मई से 20 जून को रद्द कर दिया गया है. उक्त अवधि में सभी शिक्षकों का पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की गयी है., अतिआवश्यक कार्य होने पर शिक्षकों को अपने पूर्ण आवासीय पते के साथ सक्षम प्राधिकार को सूचना देकर अल्पावधि के लिए मुख्यालय से बाहर जाने की भी अनुमति है. इस दौरान अतिथि शिक्षकों द्वारा वर्ग अध्यापन स्थगित किया गया है. साथ ही उक्त अवधि में पूर्व से निर्धारित सभी परीक्षाएं संचालित होगी. परीक्षा संचालन के निमित सभी सम्बंधित शिक्षक आवश्यकतानुसार उपस्थित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel