18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेठा में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर हंगामा

उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेठा में मिड-डे मील में कीड़ा मिलने पर हंगामा

– सभी रसोइयों को हटाने का लिया गया प्रस्ताव फलका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेठा में शुक्रवार को मध्यान्ह भोजन में कीड़ा मिलने की घटना से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. मिड-डे मील में कीड़ा पाये जाने के बाद छात्राओं ने भोजन करने से इनकार कर दिया. कुछ छात्राएं उल्टी और घबराहट की शिकायत करने लगीं. मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल विद्यालय परिसर में एक आपातकालीन बैठक बुलाई गयी. जिसमें विद्यालय शिक्षा समिति, पंचायत प्रतिनिधियों और मुखिया की उपस्थिति में सभी तथ्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मध्यान्ह भोजन में लापरवाही बरतने के कारण सभी रसोइयों को तत्काल प्रभाव से हटाया जायेगा. नए रसोइयों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मुखिया पुष्पा इमरान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बच्चों की सेहत के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता. शिक्षा समिति ने यह भी निर्णय लिया कि भविष्य में मिड-डे मील की गुणवत्ता की नियमित जांच की जायेगी और भोजन वितरण से पहले उसकी जांच अनिवार्य की जायेगी. फलका थाना की अवर निरक्षक खुसबू कुमारी दलबल के साथ पहुंचीं. जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया पुष्पा इमरान ने मध्यान भोजन को बारिकी से जांच की. मध्यान भोजन कीड़ा पाया गया. विद्यालय प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी. कहते है बीइओ व प्रधानाध्यापक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार ने बताया की रसोईया की गलती से मध्यान भोजन में कीड़ा पाया गया. इधर सूचना पाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम दहीन प्रसाद विद्यालय पहुंच कर दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel