13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीजी व यूजी में ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर विवि प्रशासन सख्त

पीजी व यूजी में ऑनलाइन पठन-पाठन को लेकर विवि प्रशासन सख्त

– पीयू के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय प्रधान को जारी किया गया पत्र – छात्रों का 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए डेटा संकलित करने का दिया आदेश कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के कारण विवि पीजी विभागों तथा अधिग्रहित कॉलेजों में ऑनलाइन वर्ग संचालन सुनिश्चित कराने को लेकर पूर्णिया विवि प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है. 2 नवम्बर 25 को कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ प्रणय कुमार गुप्ता ने सभी विभागाध्यक्ष, पूर्णिया विवि, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य सभी अंगीभूत एवं सम्बंध कॉलेज पूर्णिया विवि को पत्र भेज कर बताया है कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिकोण विवि क्षेत्रान्तर्गत अनेक कॉलेजों को चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहण किया गया है. इस कारण से नियमित वर्ग संचालन में व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना है. विद्यार्थियों के अकादमिक हितों की संरक्षा एवं शैक्षणिक सत्र की निरंतरता बनाये रखने के लिए कई आदेश तत्काल प्रभाव से दिये गये हैं. बताया गया है कि जिन महाविद्यालयों का चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहण किया गया है या जहां वर्ग संचालन में किसी भी प्रकार की कठिनाई है. उन सभी विषयों, संकायों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराया जाये. ऑनलाइन कक्षा संचालन की व्यवस्था, समय सारणी एवं आवश्यक विवरण विवि को सोमवार तीन नवम्बर तक अनिवार्य रूप से ईमेल के माध्यम से डीएसडब्ल्यूएटरेटपूणियाडॉटएसीडॉटइन पर उपलब्ध कराया जाये. सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा की अद्यतन समय सारिणी तत्काल उपलब्ध करायी जाये. ऑनलाइन शैक्षणिक गतिविधियों का मोनेटरिंग और सुपरविजन विभागाध्यक्ष या महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर सुनिश्चित किया जायेगा. उपस्थिति एवं प्रोत्साहन परीक्षा में सम्मिलत होने के लिए निधारित 75 प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति मानक की पूति के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं में नियमित एवं सक्रिय रूप से सम्मिलत होने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये. साथ ही उपस्थिति के डेटा को संकलित किया जाये. प्रत्येक सप्ताह के अंत में ऑनलाइन कक्षाओं का विषयवार एवं समयवार शेड्यूल, ऑनलाइन कक्षाएं लेने वाले शिक्षकों की सूची एवं कक्षा विवरण एवं उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों का समेकित विवरण का रिपोर्ट विवि में भेजने का निर्देश दिया गया है. जारी पत्र में यह भी दर्शाया गया है कि चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति पर वर्ग संचालन पूर्व की भांति संचालित होंगे. उक्त सभी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel