22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 200 मोबाइल धारकों को पुलिस ने लौटाया

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 200 मोबाइल धारकों को पुलिस ने लौटाया

– जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 30 लाख – पूर्णिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, भागलपुर से की बरामद – देश के मुंबई, दिल्ली, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल से हुआ बरामद – 1.75 करोड़ रुपए के मोबाइल अब तक किया गया बरामद कटिहार ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने एक बार फिर 200 गुम हुए या चुराये गये मोबाइल को बरामद कर मोबाइल धारक तक पहुंचाया है. इस संदर्भ में एसपी वैभव शर्मा ने विकास भवन के सभागार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम व चोरी हुए मोबाइल को बरामद कर गुरुवार को धारक के सुपुर्द किया. इस दौरान मोबाइल धारक के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. अपने मोबाइल को देख सभी लोग जिला पुलिस के शुक्रिया अदा कर रहे थे. बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए है. विकास भवन के सभागार में एसपी वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुम व चोरी हुए मोबाइल जिले के नगर थाना से 50 पीस, सहायक थाना से 21 पीस, मुफस्सिल थाना से 10 पीस, कोढ़ा थाना से 13 पीस एवं बारसोई थाना से 10 पीस मोबाइल बरामद किया गया. जबकि शेष मोबाइल सूबे के पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, भागलपुर, जहानाबाद के अलावा देश के अन्य राज्य तेलंगाना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मुंबई, पश्चिम बंगाल से बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि इससे पहले ऑपरेशन मुस्कान के साथ छह बार मोबाइल का वितरण किया गया है. जिसमें मोबाइल की संख्या 800 थी. कटिहार पुलिस ने मुख्यालय के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगभग 1000 मोबाइल बरामद कर उन मोबाइल धारक तक मोबाइल पहुंचाया है. जिसकी अनुमानित मूल्य एक 1.75 करोड़ रुपए है. उन्होंने एक संदेश देते हुए कहा कि मोबाइल गुम होने यह चोरी होने की सूचना निश्चित तौर पर पुलिस को दें. क्योंकि चोरी का मोबाइल बड़ी वारदात की वजह बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel