कटिहार तीन दिन पूर्व जन्म लिए बेटे को जी भरकर पिता ने देखा भी नहीं और सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. पूरे परिवार में नन्हे मेहमान के आने की खुशी मनायी जा रही थी लेकिन इस खुशी को किसी की नजर लग गयी. सहायक थाना क्षेत्र के शरीफगंज में तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर ध्वजा घाट निवासी 22 वर्ष मुजम्मिल हक तीन दिन पूर्व ही पिता बने थे. बच्चे की तबीयत सही नहीं थी. उसे शरीफगंज में ही किसी नर्सिंग होम में भर्ती किया था. बुधवार को अपने बेटे को देखने के लिए मुजम्मिल घर से निकाला और सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. अस्पताल में एडमिट अपने बच्चों को देखने के लिए जा रहे मुजम्मिल हक को मनिहारी की तरफ से आ रही एक खाली पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल मुजम्मिल को तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया. मुजम्मिल की मौत के बाद जहां पूरा परिवार बच्चे की आने की खुशी मना रहा था. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इधर सहायक थाना पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है. सहायक थाना प्रभारी विजय महतो ने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल वाहन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है