14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा, गर्भवती महिलाएं हो रही परेशान

सदर अस्पताल में ठप पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा, गर्भवती महिलाएं हो रही परेशान

– बाहर प्राइवेट में जांच के लिए मजबूर कटिहार सदर अस्पताल में पिछले एक माह से ऊपर से गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच सेवा ठप पड़ी हुई है. जिससे खासकर गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में फिलहाल एक भी रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर तैनात नहीं है. जिसके कारण अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह बंद है. सदर अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं जांच के लिए आती हैं. लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. चिलमारा से आई गर्भवती महिला रेणु देवी ने बताया की वह तीन बार अस्पताल आयी. लेकिन हर बार कहा गया कि डॉक्टर नहीं हैं. अब मजबूरन 900 रुपये खर्च कर बाहर प्राइवेट क्लिनिक में जांच करानी परेगी. इसी तरह हाजीपुर की इशरत बानो ने कहा कि हम गरीब लोग हैं. 800 से 1000 रुपये खर्च करके अल्ट्रासाउंड नहीं करा सकते. सरकार अस्पताल में मुफ्त जांच का दावा करती है. लेकिन यहां सुविधा ही बंद है. बता दें पूर्व में तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर सेवा नृवित हो चुके है. और नई नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है. इसके कारण अल्ट्रासाउंड मशीनें धूल फांक रही है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है. लेकिन अभी तक डॉक्टर बहाल नहीं हो पाया है. बहरहाल जब तक डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं होती है. तब तक गर्भवती महिलाओं को बाहर के निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ेगा. जहां जांच शुल्क 800 से 1000 रुपये तक लिया जा रहा है. इससे गरीब परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से मांग कि की कटिहार जिला अस्पताल होने के नाते तुरंत रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाय. ताकि गरीब मरीजों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel