फलका पोठिया थाना क्षेत्र के कुरसेला- फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 पथ पर पोठिया मंडल चौक के समीप बुधवार की रात बाइक व ऑटो में भिड़ंत में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी दोनों युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. अमित कुमार 27 वर्ष व मंजीत कुमार 22 वर्ष दोनों अमीन चौक लौहनी निवासी बाइक पर सवार होकर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मेला देखने के लिए मलहारिया जा रहे थे. एसएच 77 पथ पर मंडल चौक पोठिया के निकट विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो से बाइक का भिड़ंत हो गया. बाइक पर सवार दोनों युवक सड़क के किनारे गिर पड़े. गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पोठिया पुलिस को दी. पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सर्वप्रथम दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए ग्रामीणों के सहयोग से फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सा के द्वारा दोनों बाइक सवार युवक का प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुके थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

