कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर कार्रवाई करते हुए दो एनबीडब्लू वारंटियों को विधिवत गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में विजय ब्याधा, पिता मोहित लाल ब्याधा, निवासी बसगढ़ा, थाना कोढ़ा तथा प्रीतम मालाकार पिता सीताराम मालाकार, निवासी महीनाथपुर, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार शामिल हैं. पुलिस ने कहा, दोनों आरोपित लंबे समय से न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट के तहत फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना एवं अभिलेखों के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय को सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि फरार आरोपितों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

