कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मनसाही जयनगर गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेशर्मा पुल के समीप रेल पटरी पर बुधवार को अलग-अलग दो अज्ञात वृद्ध के शव पुलिस ने बरामद की. दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार की सुबह करीब 9:00 बजे मनसाही जयनगर गांव के बीच पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वृद्ध का शव लोगों के देखे जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. इस दौरान स्थानी मुखिया प्रतिनिधि ताजामुल ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मनसाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क किनारे पड़े शव की पहचान में जुट गयी. शव की पहचान करने व देखने को लेकर सैकड़ों लोगों का भीड़ जुट गयी. पर शव की पहचान नहीं हो पायी. मृतक की उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष के बीच आंकी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे दो लोगों द्वारा बताया गया कि बोरे के चट्टी बना कर बांस में फंसा कर मृतक व्यक्ति को टांग कर मनसाही हाट की ओर से पश्चिम की ओर ले जा रहा था. पर कुछ दूर जाने के क्रम में ही पेट्रोल पंप के समीप शव को फेंक कर वे लोग फरार हो गये हैं. लोगों भीड़ जुट गयी. पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेशर्मा पुल के समीप रेल पटरी पर से भी मुफस्सिल पुलिस ने एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति का साथ पुलिस द्वारा बरामद कर उसे सदर अस्पताल कटिहार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति का उम्र लगभग 60 वर्ष है. दो अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र के लोगों में विभिन्न तरह के चर्चा का विषय बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

