कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक पिकअप से 507 लीटर विदेशी शराब बरामद कर चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को शराब तस्कर की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस उदामा रेखा फोरलेन के आम बगीचा के समीप पहुंची. पुलिस को देख तस्कर फरार होने लगा. यह देख पुलिस ने तस्करों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जब पिकअप की तलाशी ली गई तो गाड़ी में शराब लोडेड कार्टून मिली. जब कार्टून से शराब निकल गया तो कुल 507 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर मुकेश ओझा एवं राहुल ओझा दोनों पिता कृष्ण ओझा भौंराबाड़ी थाना नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत मुफस्सिल थाना में तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

