हसनगंज थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 गजिया संथाली गांव में दो युवक को घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस ग्रामीणों ने सुपुर्द चोर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बुधवार दोनों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष निक्की उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को गजिया संथाली गांव से ग्रामीणों ने दो चोर एनूल हक पिता अंशुर रहमान व जावेद पिता अब्दुल सत्तार दोनों साकिन हथियादियरा थाना मुफस्सिल जिला कटिहार को घर में घुसकर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ पुलिस को सुपुर्द किया था. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों के विरुद्ध चोरी मामले में कारवाई करते हुए थाना कांड संख्या 04/2026 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

