कोढ़ा कोलासी पुलिस शिविर अंतर्गत कोढ़ा थाना पुलिस ने लंबित वारंट मामलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार किया है. जीआर नंबर 1458/13 के कुर्की वारंटी गौतम ऋषि पिता स्व लक्ष्मण ऋषि, दिघरी निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जीआर नंबर 767/09 के तहत एनबीडब्ल्यू में फरार चल रहे वारंटी तनवीर आलम पिता पांचू आलम उर्फ शहाबुद्दीन, नक्कीपुर करमू टोला, थाना कोढ़ा, निवासी को उनके आवास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार वारंटियों को न्यायिक हिरास में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

