बंधव युवक को छुड़ाने गयी पुलिस के साथ किया था दुर्व्यवहार कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के चुरली घाट के निकट गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर व पिकअप के बीच हुई मामूली टक्कर ने उग्र रूप ले लिया था. विवाद के बाद असामाजिक तत्वों ने बिजली मिस्त्री सरवन कुमार को बंधक बना लिया था. पुलिस के साथ धक्का मुक्की की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए रौतारा पुलिस ने अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करते हुए कुल 24 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. सड़क पर ट्रैक्टर और पिकअप की हल्की टक्कर के बाद कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी थी. चुरली घाट के कुछ युवकों ने बिजली मिस्त्री सरवन कुमार को जबरन बंधक बना लिया. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और बंधक युवक को मुक्त कराने का प्रयास किया था. पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प भी हुई. पुलिस ने संयम और तत्परता दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और सरवन कुमार को सुरक्षित छुड़ा लिया. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त मुजम्मिल हक 42 वर्ष, पिता सत्तार अली, चुरली घाट, थाना रौतारा निवासी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के बाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. कहते हैं थानाध्यक्ष रौतारा थानाध्यक्ष लालसार बिंद ने बताया कि वायरल वीडियो और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 24 नामजद अभियुक्तों समेत अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

