– विगत एक सप्ताह से हर 15 मिनट पर कट जा रही बिजली – सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक अधिक होती है बिजली ट्रिप की समस्या – मुहल्ला बदल-बदल कर की जा रही बिजली की आपूर्ति कटिहार बढ़ती गमी के बीच बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक होने से शहरवासी परेशान हैं. विगत सप्ताह दिन से हर पन्द्रह मिनट पर बिजली कट जा रही है. यह समस्या सुबह से दोपहर बारह बजे तक अधिक होने से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अधिक गर्मी के बीच मुहल्ला बदल बदलकर बिजली आपूर्ति से शहरवासियों में आक्रोश पनपने लगा हैं. यह समस्या कई मुहल्लें में अधिक हो रही है. बिजली ट्रिपिंग की वजह से घरों में एक साथ कई पंखें व बल्ब खराब हो जाते हैं. यह एक अलग समस्या लोगों को सता रही है. बड़ी बाजार, दुर्गास्थान निवासी रिंकू कुमारी, तरूण कुमार, शंभू कुमार, डॉ राजेश कुमार, रवि सिंह, तेजा टोला निवासी मनोज कुमार, राजकुमार साह, बीएमपी निवासी यशवंत कुमार, महानंदा निवासी आशुतोष कुमार, भेरिया रहिका निवासी अभिषेक कुमार चौहान, शिवाजी छत्रपति, राकेश कुमार समेत अन्य का कहना है कि उनके मुहल्लों में पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रिपिंग की समस्या अधिक हो रही है. पन्द्रह मिनट पर बिजली कट जा रही है. पांच से दस मिनट रूकने के बाद पुन: कट जाती है. कभी लॉ तो कभी अधिक वोल्टेज की वजह से घरों के एक साथ कई पंखा व बल्ब खराब हो जा रहे हैं. इतना ही नहीं कई घरों के मोटर तक खराब हो गये. जिस वजह से गृहिणियों को पानी के लिए घंटों परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिन घरों में एसी लगे हैं. उनलोगों को ट्रिपिंग की समस्या से एसी खराब होने का डर अलग सता रहा है. लोकल फोल्ट हो रहे अधिक कई उपभोक्ताओं का कहना है कि लोकल फोल्ट इन दिनों अधिक हो रहे हैं. इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारियों को देने के बाद भी घंटों लग जाते हैं. जिसकी वजह से चिलचिलाती धूप के बीच काफी परेशान होना पड़ता है. भेरिया रहिका मुहल्लों में इस तरह की समस्या अधिक होने से लोगों का गर्मी में जीना मुश्किल साबित हो रहा है. उनलोगों की माने तो चौबीस घंटे में चौबीस बार से अधिक बिजली ट्रिपिंग की समस्या से वे लोग काफी परेशान हैं. कभी कभार बिजली कटने के बाद घंटों इंतजार करने के बाद ही बिजली मुहैया हो पाती है. लोड बढ़ने के कारण होती है इस तरह की परेशानी बिजली विभाग के सहायक अभियंता ऋतुराज माणिक ने बताया कि शड डाउन लेकर कार्य किया जाता है. गर्मी में अधिक लोड बढ़ जाने के कारण बिजली ट्रिपिंग की समस्या होती है. साथ ही लोकल फोल्ट ट्रांसफार्मर से होने की वजह से बिजली काटकर मरम्मत कराये जाने की वजह से इस तरह की परेशानी से लोगों को सामना करना पड़ता है. उपभोक्ताओं के शिकायत के आलोक में समय पर समस्या का निवारण करा दिया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है