कटिहार शहर के महत्वपूर्ण बाजार शिवमंदिर चौक पर ई रिक्शा चालक सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर जाम की समस्या उत्पन्न करते हैं. बताते चले कि शिवमंदिर चौक पर इ् रिक्शा को लेकर पड़ाव नही है, लेकिन सडक पर ही ई रिक्शा को खड़ी कर पैसेंजर उठाते है और जाम लगाते है. खासकर बीच चौक पर जहां चारों दिशाओं से सड़क मिलती है, वहां ई रिक्शा को खड़ी कर चालक जाम की समस्या उत्पन्न करते है. हालांकि चौक पर दो दो ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहते है बावजूद ई रिक्शा का सड़क पर रोककर यात्रियों को उठाने का सिलसिला लगातार जारी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

