कटिहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार को कटिहार विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा बीएलओ के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के मद्देनजर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कटिहार प्रखंड के सभागार में आयोजित की गयी. संबंधित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के विभिन्न बिंदुओं के तहत कार्य करने की विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी, बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

