20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने किया रूट चार्ट जारी

पीएम के आगमन को लेकर ट्रैफिक डीएसपी ने किया रूट चार्ट जारी

– तीन नवंबर को कटिहार- पूर्णिया आवागमन करने वाले सभी वाहन वैकल्पिक रास्तों से चलेंगे कटिहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जिला अंतर्गत भसना चौक पर तीन नवंबर को आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए विभिन्न वैकल्पिक मार्गों एवं पार्किंग एरिया की व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर रूट चार्ट जारी की है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि पूर्णिया से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी वीआईपी वाहन रौतारा टोल प्लाजा से सीधे एनएच 131 ए के रास्ते कटिहार की ओर कार्यक्रम स्थल से ठीक 500 मीटर पहले लेलहा चौक अंडर पास से यू-टर्न होकर एन एचए आई के रेस्टरूम एरिया के अंदर पार्क करेंगे. पूर्णियों से कटिहार कार्यक्रम में ड्यूटी हेतु आनेवाले पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट के वाहनों के पार्किंग के लिए पार्किंग एरिया की व्यवस्था गोबिन्दपुर हटिया में की गयी है. जो कार्यक्रम स्थल से 01 किमी पहले पूर्णिया की ओर जाने वाले रोड में बांये तरफ है. जो गोबिंदपुर ओभरब्रिज से पहले बांयी तरफ सर्विस लेन से जा सकते है. पूर्णिया से कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-साधारण के वाहन पूर्णिया कि और से आनेवाले एनएच 131 ए से गोबिन्दपुर ओवरब्रिज से पहले बांए साइड वाहनों को क्रमबद्ध तरीके से पार्क करने की व्यवस्था की गयी है. जहां से सभी लोग पैदल ही सीधे आगे बढ़ेंगे तथा लेलहा चौक ओभरब्रिज से दांये होकर कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे. पूर्णिया से कटिहार आने वाले सभी वाहन हरदा एवं सपनी होते हुए आवागमन करेंगे पूर्णियों से कटिहार आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन बेलौरी चौक से मरंगा हरदा कोलासी एवं हरदा से गेडाबाडी होते हुए कटिहार जायेगी. पूर्णियों से कटिहार आने वाले सभी छोटे-बड़े वाहन बेलौरी चौक से बाए होकर सपनी-हसनगंज से छीटाबाड़ी से चन्द्रमा चौक होते हुए कटिहार जायेगी. इसी प्रकार कटिहार से खुलने वाली सभी बड़ी छोटी वाहन इस रूट से ही आवागमन करेगी. कटिहार से पूर्णिया की ओर जाने वाली छोटे एवं बड़े वाहनों को दूर्गा मंदिर से चन्द्रमा चौक से घौटाबाठी से हसनगंज से सपनी से बायें होकर बेलौरी से पूर्णियों के तरफ जायेगी. कटिहार से कार्यक्रम स्थल की ओर जाने वाले वाहन गाइडलाइन शहर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले सभी वीआईपी वाहन अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुए सिरसा मोड़ से दांये होते हुए मोंगरा रेलवे फाटक से मोंंगरा मोड़ से बांये हाजी बसीर टोला से बांये मुड़कर एनएच 131 ए से सीधे सभा स्थल से पहले आईपीजी मॉल के सामने बांयी ओर पार्किंग एरिया 1 एवं पार्किंग एरिया-2 में वाहनों को पार्क करेंगे. शहर से कार्यक्रम स्थल की ओर जानेवाले पुलिस प्रशासन और मजिस्ट्रेट के वाहनों को अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुऐ सिरसा मोड़ से बांये होते हुए मोगरा रेलवे फाटक से मोगरा मोड़ से बांये हाजी बशीर टोला से बांये मुडकर एन एच 131 ए से सीधे सभा स्थल से पहले आईपीजी मॉल के सामने बांयी ओर पार्किंग एरिया 3 में वाहनों को पार्क करेंगे. कटिहार टाउन से कार्यक्रम में शामिल होनेवाले जन-साधारण के वाहन अम्बेडकर चौक से बीएमपी होते हुऐ सिरसा मोड़ से दाये होते हुए मोगरा रेलवे फाटक से मोगरा मोड़ से बांये हाजी बसीर टोला चीक ओभरब्रिज के नीचे से दाहिने पूर्वी लेन से घुमकर एनएच 131 ए से आईपीजी मॉल होते हुऐ भसना पेट्रोल पम्प से दाहिने होकर भासना चौक से सीधे दाहिने साईड डीबीएल के प्लांट में वाहनों को पार्किंग एरिया में पार्क किया जायेगा. जहां से सभी लोग पैदल ही कार्यक्रम स्थल की ओर सीधे आगे बढ़ेंगे तथा लेलहा चौक ओभरब्रिज से बाये होकर जहां कार्यक्रम स्थल प्रवेश करेंगे. प्राणपुर से आने वाले वाहन प्राणपुर, रोशना अमदाबाद, मनिहारी, मनसाही की ओर से कार्यक्रम स्थल आने वाली छोटे एवं बड़े वाहनों को सुरतुलसी कॉलेज से एनएच 131 ए से दलन चौक से पहले वाहनों को ओवर बीज के उपर हीं वाहन को सड़क किनारे बांयी तरफ व्यवस्थित तरीके से पार्किंग की जायेगी. बरारी, सेमापुर से की ओर से कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली छोटे एवं बड़े वाहनों को सुखाशन से शरीफगंज होते हुए, उदामा रेखा से होते हुए एनएच 131 ए से दलन चौक से पहले ओवर ब्रीज के उपर ही बांयी तरफ व्यवस्थित तरीके से पार्किंग की जायेगी. कोढ़ा, कुरसेला, पोठिया, फलका से कार्यक्रम स्थल की ओर आनेवाली बड़े एवं छोटे वाहनों को गेडाबाडी से कारगिल चौक से अंबेडकर चौक से बीएमपी होते हुए दलन चौक से दाहिने हो से भसना पेट्रोल पम्प से वाहिने होते हुए भसना चौक से सीधे दाहिने और डीबी पार्किंग की जायेगी. हसनगंज, कदवा, बारसोई, बलरामपुर, आजमनगर इत्यादि क्षेत्रों से कार्यक्रम में भसना चौक से पहले सड़क के किनारे खाली स्थान में पार्किंग की जायेगी. आपातकालीन वाहनों पर उक्त यात्रा प्रतिबंध लागू नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel