बलिया बेलौन विधायक डॉ शकील अहमद खान के प्रयास से कई योजनाओं की स्वीकृति मिली है. मुख्यमंत्री ने संपर्क योजना अवशेष मद से तीन सड़कों व एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को मंजूरी दे दी है. करीब 9.69 करोड़ रुपये की लागत से इन योजनाओं को पूरा किया जायेगा. इससे हजारों ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी. सबसे अहम योजना वर्ल्ड बैंक रोड बेनी रसलपुर से चौधरी टोला बालुगंज तक सड़क व पुल निर्माण की है. इसके तहत 2.263 किमी सड़क और 18.75 मीटर लंबा उच्च स्तरीय आरसीसी पुल बनाया जायेगा. जिस पर 569.377 लाख रुपये खर्च होंगे. पुल के बनने से बरसात में कटे रहने वाले कई गांवों की कनेक्टिविटी बहाल हो जायेगी. इसके अलावा दूसरी योजना के तहत कटार शिकरपुर सड़क से रयांपुर भाया पहाड़पुर तक 2.014 किमी सड़क का निर्माण होगा. इसकी लागत 162.577 लाख रुपये तय की गयी है. तीसरी योजना पीएमजीएसवाई विदेपुर तिघरा सड़क से मिनापुर चंदहर तक की है. जिसमें 1.690 किमी सड़क बनेगी. इस पर 236.684 लाख रुपये खर्च होंगे. ग्रामीणों ने इन योजनाओं पर खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें व्यापार और मरीजों को अस्पताल ले जाने में आसानी होगी. योजना की स्वीकृति मिलने पर विधायक डा शकील अहमद खान ने कहा कि यह मेरे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है. मुख्यमंत्री ने संपर्क योजना के तहत जो स्वीकृति दी है. उससे कदवा के विकास की रफ्तार और तेज होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

