कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों व कोढ़ा पुलिस की तत्परता से सभी घायलों को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. एक बाइक मालवाड़ी से खिरिया की ओर आ रही थी. जबकि दूसरी बाइक खिरिया से मारवाड़ी की ओर जा रही थी. दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गयी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में बबलू सहनी 32 वर्ष पिता विचेन्द्र सहनी, बिंजी, खगेश सहनी 40 वर्ष पिता चंद्रदीप सहनी व इनामुल हक 20 वर्ष पिता शमशेर अली, सिमरिया निवासी घायल हो गये. हादसे में घायल हुए दो लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जबकि तीसरा व्यक्ति अलग परिवार से है. एक बाइक पर दो लोग सवार थे. दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति अकेला था. हादसे की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा. डॉक्टरों की देखरेख में तीनों का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

