कटिहार दलन पूरब पंचायत के सिरसा में तीन प्रखंडों की महिला किसानों को प्रदान व एक बैंक के संयुक्त सहयोग से एक्सपोजर विजिट कराया. पिछले तीन दिनाें से तीन प्रखंड डंडखोरा, प्राणपुर एवं कटिहार के करीब अस्सी महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट, सब्जी नर्सरी, जैविक खेती के बारे में बताया गया. विज़िट का उद्देश्य किसानों को जीवित सब्ज़ी की खेती की ओर प्रेरित करना और उन्हें आधुनिक व टिकाऊ खेती तकनीकों से परिचित कराना था. विज़िट के दौरान दीदियों को किसान स्कूल, जैविक संसाधन केंद्र और पॉलीहाउस नर्सरी का अवलोकन कराया गया. प्रशिक्षक रविशंकर श्रवणे ने बताया कि जैविक खेती से कई तरह के फायदे हैं. सभी महिलाएं अगर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य करती है तो उनकी आर्थिक स्थिति सबल होगी. जैविक खेती से किसान स्वस्थ और उनके जमीन मजबूत और ऊपजाउ होगी. अगर विधि से खेती किया जाये ताे कम लागत में किसानों को कम लागत में किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा. कार्यक्रम में महिला किसानों ने प्रत्यक्ष रूप से खेती की उन्नत तकनीकें देखीं और कई दीदियों ने कहा कि वे अपने गांव में भी इन पद्धतियों को अपनायेंगी. उनका मानना है कि इससे परिवार की आय बढ़ेगी और पोषण सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. प्रदान संस्थान की ओर से अभिषेक कुमार, डंडखोरा की किसान संजू देवी, सोनी देवी, रेणु देवी, गीता देवी, सुदामा देवी, प्राणपुर के किसान मेरी बेसरा, मुन्नी देवी, कल्पी देवी, अंजू हांसदा, मुकी मरांडी, दलन पूरब सिरसा के रिंकी कुमारी, अनिल सिंह, विकास, अनुपम, चंदन, विश्वजीत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

