12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राथमिक विद्यालय गजिया व आंगनबाड़ी केंद्र में चोरों ने ताला तोड़ की चोरी

प्राथमिक विद्यालय गजिया व आंगनबाड़ी केंद्र में चोरों ने ताला तोड़ की चोरी

– पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर की जांचफोटो 10 कैप्शन- जांच करने पहुंचे पुलिस पदाधिकारी हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय गजिया संथाली व आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 कोरगामा केलाबाडी़ में अज्ञात चोरों ने विद्यालय मेन गेट व कक्षा सहित भंडार रुम का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसको लेकर हसनगंज पुलिस रविवार की संध्या लगभग 5 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. र प्रधानाध्यापक जयप्रकाश व पूर्व प्रधानाध्यापक राजेश भारती ने बताया कि रविवार को स्थानीय रसोईया के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि विद्यालय मेन गेट सहित कक्ष रूम का ताला टूटा हुआ है. सूचना प्राप्त होते ही विद्यालय पहुंचा और स्थानीय थाना को भी घटना की सूचना दी. मौके पर पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष विद्यालय रूम देखा गया. जिसमें मेन गेट, प्रधानाध्यापक कक्ष व भंडार कक्ष का ताला टूटा हुआ मिला. जिसमें बर्तन सेट और गैस भट्टी की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है. घटना को लेकर स्थानिक ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, उत्तम भगत, मनोज यादव, महेंद्र महतो, रामप्रसाद महतो सहित स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार की घटना एक निंदनीय घटना है. समाज के बीच शिक्षा का मंदिर विद्यालय में चोरी की घटना काफी शर्मनाक है. ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से ठंड का मौसम को देखते हुए गस्ती बढ़ाने सहित घटना की पूर्ण जांच की मांग की है. विद्यालय समीप आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 में भी पीछे की दीवार फांद कर कमरे का ताला तोड़ गैस सिलेंडर की अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. जिसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका पति समरजीत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जब आंगनबाड़ी केंद्र खुला तो पीछे कमरे का ताला टूटा हुआ पाया गया. जिसमें गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई है. जिसकी सूचना विभाग को दी गई है. मौके पर एसआई देवाशीष सिंह सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel