10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा जदयू को धार देने का लिया संकल्प

युवा जदयू को धार देने का लिया संकल्प

– युवा जदयू के नव मनोनीत कार्यकारी जिलाध्यक्ष का हुआ अभिनंदन, युवा जदयू कटिहार की संगठन विस्तार को लेकर अहम बैठक आयोजित कटिहार मिरचाईबाड़ी स्थित पूर्व सांसद कार्यालय में युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी हीरालाल राही की अध्यक्षता में युवा जदयू जिलाध्यक्ष सह प्राणपुर प्रमुख अमित कुमार साह की मौजूदगी एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत बनाना व युवाओं को संगठन से जोड़ने की रणनीति तय करना रहा. युवा जदयू के कटिहार जिलाध्यक्ष अमित कुमार साह ने कहा कि इस बैठक के माध्यम से सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि सभी मिलकर संगठन को मजबूत बनायेंगे और सरकार द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजना चलायी जा रही है. उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा आमलोगों को मिले. नव मनोनीत कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमल गोस्वामी का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार अभिनंदन किया. अमल गोस्वामी ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उसका वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने की बात कही. युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी हीरालाल साह ने कहा कि संगठन कुछ समय से अस्त-व्यस्त स्थिति में था. लेकिन नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में युवा जदयू कटिहार में एक सशक्त संगठन के रूप में उभरेगा. यह भी कहा मेहनती और ईमानदार युवाओं को सम्मान देना पार्टी की प्राथमिकता है. क्योंकि युवाओं की भागीदारी से ही संगठन की रीढ़ मजबूत होती है. पूर्णिया प्रमंडल युवा जदयू संगठन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा. युवा जदयू के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिनमें प्रमुख रूप से शिवम यादव, सिंटू दत्ता, अजय विद्यार्थी, संजीत सिंह, पप्पू कुमार, तौफीक आलम, राहुल कुमार, पिंटू सिंह सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel