कटिहार जिले के मनसाही थाना में शुक्रवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न दलों के जन प्रतिनिधि व पंचायत के सरपंच, मुखिया सहित स्थानीय ग्रामीण, खलिफाओं ने भाग लिया. पदाधिकारियों ने लोगों से शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील की. डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. बीडीओ खालिदा जिया, सीओ इस्माइल, प्रभारी थानाध्यक्ष मुस्तफा अंसारी, प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी, गौतम कुमार सिंह, शंकर कुमार यादव, दीप नारायण पासवान, अवधेश प्रसाद यादव मधुसूदन पासवान उर्फ कन्हैया, माफीजुद्दीन आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

