कुरसेला स्टेशन रोड कुरसेला में मक्का व्यवसायी के गोदाम के समीप आयकर विभाग के अधिकारियों का दल शुक्रवार की सुबह से कार्रवाई के लिए सक्रिय बना हुआ था. आयकर विभाग के कुरसेला में इस कार्रवाई से मक्का व्यवसायियों में हड़कम्प मचा रहा. कुरसेला व आसपास के अधिकतर मक्का गोदाम बंद हो गये. कार्रवाई के डर से व्यवसायी गोदाम में ताला लगाकर चले गये. आशंका थी किसी गोदाम व व्यवसायी पर आयकर विभाग के कार्रवाई की गाज गिर सकती है. मक्का कारोबारी सहित अन्य व्यवसायी अलर्ट हो गये. सेमापुर के मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के स्टेशन रोड कुरसेला में भाड़े पर लिये गये गोदाम पर आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई के लिये सुबह से जुटी हुई थी. गोदाम में ताला लगा होने के कारण उचित कानूनी कार्रवाई के लिए ठहरी हुई थी. गोदाम से जुड़े कर्मी उपस्थित नहीं थे. कानूनी अड़चनों को लेकर आयकर विभाग दल का अधिकारी समाचार प्रेषण तक गोदाम जांच को लेकर कार्रवाई नहीं कर सका था. गोदाम के समीप दो लगजरी वाहन के साथ अधिकारियों को देखा गया. सेमापुर के राजेश चौधरी मक्का कारोबार में एक बड़ा नाम माना जाता है. आयकर विभाग के अधिकारियों के दल के कुरसेला पहुंचने को लेकर दबी जुबान से लोगों के बीच चर्चा करते पाया गया. भय से कोई खुल कर बतियाने से गुरेज कर रहे थे. कुरसेला सहित आस पास के क्षेत्रों में व्यवसाइयों का मक्का गोदाम है. अनेकों लोगों ने गोदाम बना कर मक्का कारोबारियों को भाड़े पर दे रखा है. कुरसेला मक्का कारोबार का बड़ा व्यवसायिक हब बन चुका है. प्रतिवर्ष यहां मक्का का करोड़ों का कारोबार किया जाता है. मक्का के बढ़ते कारोबार से केवल कुरसेला रेल स्टेशन को माल ढुलाई से प्रतिवर्ष करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

