– श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए पूर्व डिप्टी सीएम – हसनगंज में क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की हसनगंज प्रखंड के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में पूर्व डिप्टी सीएम सह भाजपा सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद शामिल हुए. उन्होंने कथा का श्रवण किया. भगवान श्रीकृष्ण से क्षेत्र की जनता के सुख, शांति व समृद्ध जीवन की कामना की. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा जैसे धार्मिक आयोजन समाज को नैतिकता, संस्कार व आपसी भाईचारे की सीख देती है. उन्होंने जोर दिया कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में आध्यात्मिक चेतना का विकास होता है. सामाजिक एकता मजबूत होती है. सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आसपास का क्षेत्र पूरी तरह आध्यात्मिक वातावरण में डूबा हुआ है. कथा को सुनने के लिए प्रतिदिन दोपहर के तीन बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगती है. वृंदावन से पधारे कथावाचक प्रेमानंद पीतांबर परमेश्वर महाराज की अमृतवाणी में श्रद्धालु भाव-विभोर नजर आये. उन्होंने भागवत कथा की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भागवत कथा से मनुष्य को ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है. अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संसार में चारों ओर माया-मोह व्याप्त है. इसमें फंसकर मनुष्य अपना अनमोल जीवन नष्ट कर रहा है. उन्होंने जोर दिया कि मोह-माया का त्याग कर मन को भक्ति में लगाने से ही कल्याण संभव है. कहा कि माता-पिता की सेवा से बढ़कर कोई तीर्थ नहीं होता. माता-पिता की सेवा कर ली, उसने चारों तीर्थ कर लिया. उन्होंने बताया कि चौरासी लाख योनियों में भटकने के बाद मानव शरीर मिलता है. उपयोग सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने में करना चाहिए. परमात्मा के चरणों का आश्रय लेकर सदाचारी जीवन यापन कर मोक्ष प्राप्त किया जा सकता है. प्रमुख नीलू देवी, युवा समाजसेवी गौतम कुमार, अभय कुमार साह, ज्योतिष कांत कुंवर, मुकेश श्रीवास्तव, शिव शंकर सिंह, दिलीप कुमार, जयप्रकाश सिंह, अशोक गुप्ता, रवि कुमार, महेंद्र वर्मा सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

