– पहले दिन के प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों को दी गयी कई जानकारी कटिहार सेवा भारत एवं विकास प्रबंधन संस्थान के सहयोग से जिले के मुसापुर कोढ़ा में गुरुवार को नगर पंचायत कोढ़ा के जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय जलवायु परिवर्तन एवं उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के दौरान जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, स्थानीय स्तर पर उत्पन्न चुनौतियां तथा उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह , उप मुख्य पार्षद रंजना राजन सहित नगर पंचायत के कुल 11 वार्डों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. डीएमआई की ओर से प्रोफेसर अमृता धीमन, आलोक एवं चंदन ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया. जलवायु परिवर्तन का समावेश के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को यह बताया गया कि जब भी वे विकास योजनाएं तैयार करें तो जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का निर्माण करें. ताकि इन योजनाओं से शहरी वातावरण पर साकारात्मक प्रभाव पड़े और हम एक स्वच्छ, नार्मल और सुरक्षित वातावरण में रह सकें. प्रशिक्षण में यह बताया गया कि जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव से निपटने के लिए शहरी क्षेत्रों को जलवायु परिवर्तन से सुसंगत बनाना आवश्यक है. जनप्रतिनिधियों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि वे किस तरह से शहरी विकास योजनाओं में जलवायु अनुकूल उपायों को शामिल कर सकते है. स्थानीय निकायों और जनप्रतिनिधियों को यह प्रोत्साहित करना कि वे अपनी योजनाओं में समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. ताकि लोग स्वच्छता, जल संरक्षण, और पर्यावरणीय संवेदनशीलता के प्रति जागरूक हो सकें. प्रशिक्षण में सेवा भारत की ओर से पूनम पांडेय, नेहुल, अंजली, संदीप रामुका, अमित, हसन, अंजना विश्वास, पूजा एवं रंजू बेन ने सक्रिय सहभागिता निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

