पीयू के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा के लिए पहली दफा 15 अप्रैल से जारी रूटिंग पर विवाद के बाद स्थगित कर दिया गया था. पुन 29 अप्रैल से जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा लेने के लिए परीक्षा विभाग द्वारा रूटिंग जारी किया गया है. पूर्व में जारी रूटिंग में एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए सीमांचल बीएड कॉलेज में केंद्र बनाया गया था. दूसरी बार भी उसी कॉलेज में एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र दिये जाने के बाद विरोध शुरू हो गया है. छात्राओं का कहना है कि शहर से दूर खेत बहियार में उक्त बीएड कॉलेज में सेंटर दिया जाने से उन लोगों को आवागमन में परेशानी हो सकती है. इसके विरोध में अभाविप द्वारा आवाज उठाना शुरू कर दिया गया. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, रोहन कुमार, कमल ठाकुर सहित अन्य का कहना है कि 26 अप्रैल को जिले में मतदान है. मतदान के बाद केबी झा कॉलेज से सुरक्षा बलों के चले जाने की संभावना पर खाली होने की उम्मीद लगायी जा रही है. ऐसे में एमजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं का केबी झा कॉलेज में सेंटर दिया जा सकता है. सीमांचल बीएड कॉलेज में छात्राओं का सेंटर दिए जाने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
कई छात्राएं अभी से ही है चिंतित
एमजेएम महिला कॉलेज में पढ़ाई कर रही कई छात्राओं व उनके अभिभावकों का कहना है की शहर से दूर सुनसान इलाके में उक्त कालेज में सेंटर दिया गया है. इससे उनलोगों को सेंटर पर पहुंचने में परेशानी होगी. इससे पूर्व उक्त केंद्र पर एमजेएम महिला कॉलेज का केंद्र बन जाने पर का विरोध किया गया था. गर्मी के बीच इस बार अधिक परेशानी से छात्रा अभी से ही परेशान नजर आ रही है. छात्राओं ने पीयू के परीक्षा विभाग से केंद्र बदलने की मांग की है.