– एक दर्जन से अधिक यात्रियों के सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ कटिहार ट्रेन नंबर 15623 जोधपुर से कामाख्या जाने वाली जोधपुर-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के एसी 2 टियर कोच में चोरों ने यात्रियों के सामान चुरा ली. चोरों ने करीब एक दर्जन से भी अधिक यात्रियों के सामानों की चोरी कर निकलते बने. घटना बरौनी एवं कटिहार के बीच गुरुवार अहले सुबह घटित हुई है. घटना की जानकारी यात्रियों ने कटिहार रेल प्रशासन को दी. घटना को लेकर रेल यात्रियों में दहशत था. जोधपुर से कामाख्या जाने वाली ट्रेन के 2 टियर एसी कोच के अलग-अलग डब्बे में सफर कर रहे यात्रियों में कमलेश कुमार, बनारस से सिल्लीगुड़ी जा रहे केशव सहित अन्य यात्रियों की नींद टूटी तो कमलेश की पत्नी ने कहा कि उसके पर्स से रुपए, एक मोबाइल व आभूषण गायब हैं. नींद में सो रहे एक यात्री के सामान गायब होने की जानकारी मिलते ही सभी यात्री अपने-अपने सामान चेक करने लगे. इसी क्रम में केशव कुमार के पर्स, गले का चैन तथा मोबाइल भी गायब मिला. इसी प्रकार तकरीबन एक दर्जन से अधिक रेलयात्रियों के पर्स, मोबाइल, आभूषण एवं नगद रुपए सहित अन्य सामान गायब मिले. रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेल पुलिस की लापरवाही के कारण चोरों ने बड़ी आसानी से एक दर्जन से भी अधिक रेल यात्रियों के नकद रुपए, आभूषण, मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. रेल पुलिस एवं आरपीएफ की रात्रि प्रहर में पेट्रोलिंग नदारद थी. जिस कारण चोरों ने गले में पहने हुए चैन भी खोल कर भाग गया. यात्रियों ने कहा, हर स्टेशन पर अवैध वेंडर कोच में प्रवेश कर सामानों की बिक्री करते हैं. उसे रोकने और टोकने वाला भी कोई नहीं है. हर एक स्टेशन पर कोई ना कोई पैसेंजर अनधिकृत रूप से कोच में प्रवेश कर जाता है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित रेल यात्रियों ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

